अमेरिका के फ्लोरिडा बैंकेट हॉल के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत
अमेरिका में गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। अमेरिका के दक्षिण फ्लोरिडा में एक बैंकेट हॉल के बाहर गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 20-25 लोग घायल हैं। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को सुबह उत्तर पश्चिम मियामी-डैड काउंटी के ईल मूला बैंकेट हॉल के बाहर गोलीबारी की घटना हुई।
पुलिस ने जानकारी दी कि इस बैंकेट हॉल में एक कॉन्सर्ट होना था, जिसके लिए इसे बुक किया गया था। पुलिस अधिकारी अल्फ्रेडो ने जानकारी दी कि एक एसयूवी से तीन लोग बाहर निकले और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस ने बताया कि इन तीन लोगों के पास राइफल और बंदूकें थीं। अधिकारियों का मानना है कि ये फायरिंग सोची समझी साजिश थी।पुलिस अधिकारी अल्फ्रेडो ने जानकारी दी कि इन हत्यारों ने अंधाधुंध भीड़ पर फायरिंग की और इस मामले में न्याय की गुहार लगाएंगे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पिछले एक साल में अमेरिका में बंदूकधारी हत्यारों के मंसूबे और तेज हो गए हैं। पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिका में बंदूक हिंसा को महामारी घोषित कर दिया था। पिछले साल में अमेरिका में बंदूक संबंधी 43000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसमें आत्महत्याएं भी शामिल हैं।