देहरादून—उत्तराखंड में कोरोना मामलों के साथ—साथ ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। उत्तराखंड में रविवार को देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के छह और मरीज मिले हैं। अब तक प्रदेश में मरीजों की संख्या 198 हो गई है। जबकि 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में छह मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। 24 घंटों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या 181 हो गई है। जबकि नैनीताल जिले में नौ और ऊधमसिंह नगर जिले में एक मरीज का उपचार चल रहा है। ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश सबसे बड़ा केंद्र है। यहां अब तक 121 मरीज भर्ती हो चुके हैं। देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
Related Articles
भीषण गर्मी से लोगो को मिल सकती है राहत, जाने अगले तीन दिनों में प्रदेश के किन जिलों में हो सकती है बारिश
May 31, 2021
एसडीएम महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल एवं रसायन विभाग के संयोजक से सीपैड बद्दी द्वारा वेबिनार आयोजित
April 25, 2023
मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश यात्रा का किया गया शुभारम्भ, शहीदों का बलिदान हरगीज भुलाया नहीं जा सकता– धीमान
September 18, 2023