देहरादून – प्रदेश में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 192 पहुच गई है । जबकि इस घातक संक्रमण से प्रदेश में अब तक 15 लोगो की मौत हो चुकी है । गौर करने वाली बात यह है कि आज यानी शनिवार को राजधानी देहरादून नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस के 31 नए मामले सामने आए है । वहीं 1 मरीज की देहरादून में मौत दर्ज हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देहरादून जिले में 22 और नैनीताल जिले में नौ मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। आपको बता दें, कि प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस के मामले देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में मिले हैं।