राजधानी दिल्ली में गौ हत्या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली में गौ हत्या के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को जामिया नगर इलाके से आसिफ (36) उसके भाई मोहनीश (24) और उनके एक अन्य रिश्तेदार नईम (20) को गिरफ्तार किया गया। आसिफ और मोहनीश पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी कथित रूप से गायों की हत्या कर उनका मांस 100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचते थे, उन्हें पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस के मुताबिक, गौ हत्या का पहला मामला 16 मई को सामने आया था जब बापरोला गांव के एक खाली प्लॉट में गाय की हड्डियां एवं अन्य अवशेष मिले थे।
दूसरा मामला भी उसी दिन उसी गांव से सामने आया। पुलिस के मुताबिक, तीसरा मामला 20 मई का निहाल विहार का है। इन तीनों घटनास्थलों की जांच के बाद उनके बीच आपस में तार जुड़ते नजर आए और इन्हीं लोगों की संलिप्तता का संकेत मिला।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद भारतीय दंड संहिता, दिल्ली कृषि पशु संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने कहा कि करीब एक सप्ताह तक 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के बाद इस अपराध में इस्तेमाल में लाए गए वाहन की पहचान की गई।
डीसीपी ने कहा कि हमारी टीमों ने 1350 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और संदिग्ध वाहन के मार्ग पता लगाया। जांच से मिली जानकारी के आधार पर जांच दल जामिया नगर पहुंचा। दिल्ली और उसके आस-पास के करीब 110 संदिग्धों से पूछताछ की गई। तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से संदिग्ध लोगों के बारे में पता चला। इसके बाद बाटला हाउस और जामिया नगर से उन्हें पकड़ लिया गया।