उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

‘मिशन हौसला’  के तहत लगातार मिल रही प्रदेश के लोगो को मदद

देहरादून – कोरोना काल में चल प्रदेश पुलिस का मिशन हौसला , प्रदेश में रह रहे जरुरतमंदो की हर समभव मदद कर रहा है । जहां भी लोगो को मदद चाहिए होती है । प्रदेश पुलिस तत्काल उन्हें सहायता उपलब्ध कराती नजर आती है । वहीं आड यानी रविवार को भी मिशन हौंसला अभियान के तहत थाना रायपुर पुलिस द्वारा निम्नलिखित व्यक्तियों की मदद पहुचाई गयी , जिसकी सुची कुछ इस प्रकार है।

राशन सहायता

1-श्रीमती श्रीमती सरोज पत्नी श्री जनेधर निवासी बकरा मण्डी आईएसबीटी देहरादून को थाना रायपुर पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

2- श्री संदीप पुत्र स्व0 श्री रमेश चन्द्र निवासी आईएसबीटी देहरादून को थाना रायपुर पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

3- श्रीमती विजेन्द्र पुत्र श्री तुलसी राम निवासी मानसी पुलिया बालावाला रायपुर देहरादून को थाना रायपुर पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

आक्शीजन सिलिन्डर की सहायता

1-श्री गोविन्द सिंह पुत्र श्री बलवन्त सिंह निवासी बकरा मण्डी आईएसबीटी नेहरू ग्राम रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर पुलिस के कोविड हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर बताया कि उनके किसी रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब है ऑक्सीजन लेबल डाउन है आक्शीजन की अत्यंत आवश्यकता है जिस पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा एक आक्शीजन सिलिन्डर की व्यवस्था कर श्री कुन्दन सिंह के घर पर आक्शीजन सिलिन्डर उपलब्ध कराकर सहायता की गयी ।

दवाई सहायता

1-श्री योगेन्द्र सिंह निवासी बालावाला रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर पुलिस के कोविड हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क कर बताया कि उनका स्वास्थ्य खराब है और वह घर पर अकेले है । उन्हे कुछ दवाईयों की आवश्यकता है परन्तु कोरोना संक्रमण के कारण वह बाहर नही जा पा रहे है । चौकी बालावाला पुलिस द्वारा श्री योगेन्द्र सिंह को उनके घर पर दवाई उपलब्ध करायी गयी ।

कोरोना मृतक व्यक्तियों का दाह संस्कार

1-श्री हरीश निवासी जाखन राजपुर के परिजन की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी थी । थाना रायपुर पुलिस द्वारा कोविड शमशान घाट रायपुर में कोरोना मृतक के दाह संस्कार कराने में मदद की गयी ।

2-श्री संजय कुमार निवासी ईश्वर विहार रायपुर देहरादून के परिजन की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी थी । थाना रायपुर पुलिस द्वारा कोविड शमशान घाट रायपुर में कोरोना मृतक के दाह संस्कार कराने में मदद की गयी।

3- श्री योगेन्द्र सिंह निवासी हर्रावाला देहरादून के परिजन की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी थी । थाना रायपुर पुलिस द्वारा कोविड शमशान घाट रायपुर में कोरोना मृतक के दाह संस्कार कराने में मदद की गयी ।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0