देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर से चर्चाओं में छा गए हैं । वहीं चर्चाओं में छाने का मुख्य कारण है तीरथ सिंह रावत का कोविड – सेंटर में पहुंचकर मरीजों से मिलना । आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बागेश्वर में कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे । वहां पहुचकर मुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से फोन पर बात की । गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री तीरथ पीपीई किट पहन कर कोविड- वार्ड में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमित मरीजों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया ।
इसी के चलते मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में हर रोज तीज हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने से स्वस्थ होने वालों में भी ईजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिए दवाईयों के किट ग्रामीण ईलाकों में भी बंटना शुरू हो गए हैं। इसके लिए गांवों में एक समूह बनाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान के साथ ही महिला मंगल दल, आशा कार्यकर्ती, आंगनवाड़ी, एएनएम के द्वारा इस महामारी की रोकथाम के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।