देहरादून – वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना महामारी फैली हुई है , जिसके चलते आम लोग परेशान है । वहीं प्रदेश पुलिस इस कठिन समय जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन को जागरूक करने का काम कर रही है । इसी के चलते आज राजधानी देहरादून की एसपी सिटी सरिता डोभाल लोगो की मदद करने व उनको जागरुक करने बस्तियों में पहुची । गौर करने वाली बात यह है कि जब एसपी सिटी यूं अचानक बस्तियों में पहुची तो लोग डर गए । लेकिन बाद में लोगो को बात समझ में आई कि एसपी सिटी बस्ति में रहे लोगो की मदद करने वहां पहुची है । वहीं एसपी सिटी ने बस्ति में रह रहें लोगों को कोविड-19 का पालन करने के साथ सैनिटाइजर वितरित कर लोगों की मदद की । इसके साथ ही एसपी सिटी सरिता डोबाल ने लोगों को अपना नंबर भी नोट कराया जिससे कि वह किसी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम को संपर्क कर सकें ।
Related Articles
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालो की अब खैर नहीं, सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल का हुआ गठन
August 7, 2021
Start The Eviction Process : भाजपा के बाद अब कांग्रेस में निष्कासन की प्रक्रिया शुरू, सरिता आर्य को दिखाया बाहर का रास्ता
January 17, 2022