ऋषिकेश –कोरोना महामारी के कठिन दौर में अब ब्लैक फंगस का खतरा पैर पसार रहा है । जी हां प्रदेस में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । वहीं बात अगर ब्लैक फंगस से हो रही मौतो की जाएं तो इनकी गिनती भी लगातार बढ़ रही है । स्वास्थ विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 61 हो चुकी है , जबकि ब्लैक फंगस संक्रमण से अभी तक 6 लोगो की मौत हो चुकी है ।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेरठ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग और देहरादून निवासी 65 वर्षीय मरीज ने एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, संस्थान में ब्लैक फंगस के 15 नए मरीज मिले हैं। जिसके चलते प्रदेश में मरीजों का संख्या 61 पहुच गई है ।एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मूताबिक शुक्रवार को ब्लैक फंगस केयर वार्ड में उपचार के दौरान दो संक्रमितों की मौत हुई है। एम्स में अब तक पांच संक्रमितों को मौत हो चुकी है। वहीं, ब्लैक फंगस से संदिग्ध एक सितारगंज के मरीज की भी मौत हो चुकी है।