देहरादून – प्रदेश में उपनल कर्मियों का आंदोलन एक अलग चर्चा का विषय है । वहीं समय समय पर उत्तराखंड की सियासत इस आंदोलन में अपना पक्ष रखती आई है। दूसरी ओर सियासी लोगो ने लगातार इस आंदोलन का सहयोग कर अपना बात भी रखी है । इसी के चलते प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री ने भी आज एक अलग अंदाज में ने उपनल कर्मियों के आंदोलन का सर्मथन किया । आपको बता दें, कि उपनल कर्मियों के आंदोलन का सर्मथन करते आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने मौन उपवास रखा । हरीश रावत ने आज अपने देहरादून आवास पर मौनउपवास रखा ।
हरीश रावत के मूताबिक 15 वर्ष से अधिक समय से सरकारी विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों पर आज भी सेवाकाल की अनिश्चितता की तलवार लटक रही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये किसी बाहरी एजेंसी से उपलब्ध करवाए गए नौजवान नहीं हैं।सरकार ने अपनी सुविधा के लिए ये एजेंसी बनाई और उनसे ये नौजवान लिए हैं। उत्तराखंड में तो उपनलकर्मियों के साथ सरकार ही अन्याय कर रही है।