देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में DAP खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया । पीएम का आभार व्यक्त करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्नदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से व्यापक स्तर पर देश के किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को अब सस्ते दामों पर डीएपी खाद मिल पाएगी, जिससे उनको बड़ी रावत मिलने वाली है।
आपको बता दें, कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए DAP खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ा बढ़ा दी थी । यानी एक बोरी पर सब्सिडी अब 500 की जगह 1200 रुपए कर दिया गया है । एक उच्चस्तरतीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान किया था । गोरतलब है कि प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए इस फैसले से किसानों को काफी लाभ होगा और DAP खाद का एक बैग 2400 की जगह 1200 रुपए में ही मिलेगा ।