देहरादून : लंबे समय से हड़ताल पर बैठे उपनल कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि उपनल कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का मानदेय देने का आदेश जारी कर दिया है । प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों को दिनांक 22 फरवरी से 17 अप्रैल पर की गई हड़ताल अवधि का मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्ति को किए जाने की राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि हड़ताल करने वाले व्यक्ति द्वारा की गई हड़ताल अवधि को इनकी अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित करने अथवा अन्य किसी विकल्प पर परामर्श के विभाग यथा वित्त और कार्मिक विभाग का परामर्श प्राप्त करने के उपरांत तदनुसार के लिए गए निर्णय उक्त प्रायोजित सेवा प्रदाता व्यक्तियों और लागू होंगे ताकि भविष्य में पुनरावृति ना हो।