उत्तर प्रदेश

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9391 नए मामले मिले, 285 लोगो की मौत     

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होते-होते 37 दिन पहले की स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार को 9,391 नए मरीज मिले। इससे पहले 9 अप्रैल को 10 हजार से कम 9695 मरीज मिले थे। इसके बाद आंकड़ा 10 हजार के पार ही रहा। 30 अप्रैल को सर्वाधिक 38,055 मरीज मिले थे। प्रदेश में कुल 285 मरीजों की मौत हुई।एसीएस सूचना नवनीत सहगल के अनुसार प्रदेश में अब तक 14,62,141 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 30 अप्रैल को 3,10,783 सक्रिय केस थे, जो घटकर 1,49,032 रह गए हैं। यानी बीते 17 दिन में कोरोना के मामलों में 1.60 लाख से अधिक की कमी आई है। इस तरह प्रदेश में ठीक होने की दर 90 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.1 प्रतिशत रह गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0