देहरादून – प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । वहीं दूसरी ओर कोरोना की दूसरी लहर भी जल्द आने वाली है और जानकारी के अनुसार तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक हो सकती है । इसी के चलते प्रदेश में बच्चो के लिए कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है । बता दें, कि चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और चंपावत में फैब्रिकेटेड कोविड अस्पताल बनाए जाएंगे । गौरतलब है कि चारों जिलों के डीएम से प्रस्ताव मांगा गया है। इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। बता दें ,कि कुमाऊं के मरीजों का सर्वाधिक भार सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) पर है। यहां बच्चों का 60 बेड का वार्ड है और 20 के करीब एसएनसीयू है। वहीं दूसरी ओर महिला अस्पताल हल्द्वानी में 12 बेड का पीआईसीयू है। डीआरडीओ की ओर से पांच सौ बेड का फैब्रिकेटेड अस्पताल बन रहा है।