बाबा केदारनाथ के कपाट को आज सुबह पांच बजे खोल दिए गए व पूरे विधि विधान के साथ बाबा केदार की पूजा अर्चना की गई । गौर करने वाली बात यह है कि धाम में पूजा के दौरान मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और हकहककूधारियों ही उपस्थित रहे । वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगो को शुभकामनाएं दी और साथ ही लोगो से यह अपील भी कि वह घर में रहकर ही पूजा अर्चना करें ।
बता दें, कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी , जिसके चलते तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ के धाम नहीं पहुत पाए है , और इस वजह से केदारनाथ धाम पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है । देव स्थानम् बोर्ड के उप मुख्य कार्यधिकारी वी डी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ऋषिकेश निवासी सौरभ कालरा के सहयोग से भगवान केदारनाथ के मन्दिर को 11 कुन्तल पुष्पों से सजाया गया है ।