चंपावत – कोरोना के प्रति लोगो के मन में खौफ इतना ज्यादा कि लोग अब किसी को छूने से भी डर रहे है । इसी खौफ के चलते राज्य के चंपावत में एक बेहद दुखद नजारा देखने को मिला , जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को मदद ना मिलने से उसकी मौत हो गई । दरअसल प्रदेश के चंपावत के बाराकोट ब्लॉक मुख्यालय में 77 साल के ढुंगाजोशी बैंक के पास चक्कर खाकर गिर पड़े , और काफी देर तक वहीं पड़े रहे लेकिन कोरोना महामारी के चलते लोगो ने उनकी मदद नहीं की । लिहाज़ा 77 साल के बुजुर्ग ने वही दम तोड़ दिया ।
दूसरी ओर बुजुर्ग के परिजनो का कहना है कि हमारे परिवार में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है , उनका कहना है कि अगर किसीने बुजुर्ग की मदद कर दी होती तो शायद वह आज हमारे बीच होते । परिजनो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ढुंगाजोशी बीती 13 मई की सुबह साढ़े दस बजे बैंक के काम से गांव से पांच किमी दूर पैदल ही बाराकोट गए थे । बैंक से काम निपटा कर वह लौट रहे थे , कि एक बैंक के नजदीक जमीन पर गिर गए। बुजुर्ग को इस दौरान ना तो किसीने पानी पिलाया और न ही अस्पताल लेने जाने की जहमत उठाई । हालांकि कुछ लोगो ने 108 एंबुलेंस को कॉल जरूर किया।