मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कु प्रवीण’ ने की अपने गांव वालो की मदद , गांव वालो ने जताया आभार
उत्तरकाशी – कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रदेश में रह रहे लोग इस समय काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। वह इस कठिन समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन परेशान व्यक्तियों की मदद करके एक जिम्मेदार व्यक्ति होने की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं । जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्य कमान इंजीनियर अधिकारी ‘कु प्रवीण’ कि , जिन्होंने हाल ही में उत्तरकाशी में अपने कोर्टगांव ग्राम पंचायत के लोगो की मद्द की है । जानकारी के अनुसार कु प्रवीण ने कोर्ट गांव में रह रहे लोगो के लिए जरुरी अस्पताल उपकरण जैसे ऑक्सीमीटर ,कोविड – दवाईया , इंफ्रारेड थर्मोमीटर, सैनिटाइजर सहित फेस मास्क भेजे हैं । इसके साथ ही उन्होंने गांव वालों के लिए ट्रक भरकर सब्जियां भी भेजी है ।
कु प्रवीण के इस नेक कदम पर उनके गांव वालो ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आपने इस महामारी में हमारी और आपकी ग्राम पंचायत कोर्ट गांव को कोविड-19 से संबंधित अति आवश्यक सामग्री पहुचाई है । जिससे गांव वालो को काफी मदद मिलेगी । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहत सामग्री प्रेषित करने के लिए समस्त ग्रामवासी आपके आभारी हैं वह आपकी इस वैश्विक सोच से हम प्रबुद्ध समाज आपकी सहाराना करता है। साथ में आपका हमें इसी प्रकार जनहित हेतु सतत सहयोग व मार्गदर्शन मिलता रहे ।