देहरादून – उत्तराखंड का ‘बद्रीनाथ धाम’ चार धामों में से एक है। वहीं इस पवित्र धाम के प्रति करोड़ों हिंदुओं की आस्था देखने योग्य है । गौर करने वाली बात यह है कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर 100 करोड़ रुपये की लागत से बद्रीनाथ धाम का विकास कर धाम में अध्यात्मिक टाउन बनाने की तैयारी कर रही है ।आपको बता दिया बद्रीनाथ धाम को एक स्मार्ट आध्यात्मिकता उनके रूप में बनाया जाएगा। हाल ही में सचिवालय द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात की जानकारी दी है । बैठक में केदारनाथ उत्थान ट्रस्ट बातें और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पब्लिक सेक्टर कंपनी के बीच इस संबंध में एमओयू हुआ है।धर्मेन्द्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया पुनर्विकास योजना के तहत बद्रीनाथ मंदिर और उसके आसपास के इलाके में सौंदर्यीकरण के कई काम किए जाएंगे । इसमें जलापूर्ति, सीवेज मैंनेजमेंट समेत पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं का विकास शामिल है ।गौरतलब है हर साल बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर लाखों लोग बाबा बद्री के दर्शन करने आते है , ऐसे में अगर धाम का विकास होगा तो वहां रह रहे लोगो को रोजगार में मद्द मिलेगी ।