हरिद्वार – उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जोर पकड़ रहा है । राज्य के हर जिलें में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है । वही बात अगर हरिद्वार राज्य के हरिद्वार की जाए तो यहां भी कोरोना का ग्राफ आसमान छू रहा है । आपको बता दें कि कोविड कर्फ्यू के बावजूद हरिद्वार में कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है । स्वास्थय विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को जिले में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि जिले में बीते दिन कोरोना के 715 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि मंत्रियों से बातचीत के बाद तीरथ सिंह रावत की सरकार में हरिद्वार सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी को कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है । गौरतलब है कोविड-19 के दौरान जरूरी चीजों के लिए दुकानें दोपहर 12:00 बजे तक ही खुलेगी वही राशन जैसी जरूरी चीजों वाली दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। लेकिन सवाल यह है कि इतनी पाबंदियां लगाने के बावजूद राज्य के हर जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है ।