देहरादून : उत्तराखंड के मौसम का करवट बदलना कोई नयी बात नहीं है । बीतें कुछ दिनों राज्य के कई जिलों में ये बदलाव देखने को मिल रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।ताजा जानकारी के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना बताई है। वहीं अन्य राजधानी देहरादून सहित अन्य जिले हरिद्वार, उधमसिंह नगर, चंपावत, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी आदि जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रो में तेज हवाएं सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई थी।जबकि राजधानी देहरादून में बारिश के चलते ठंडक हो गई थी । इसके अलावा उत्तरकाशी, टिहरी व रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी ।