देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना महामारी बेकाबू होती नजर आ रही है । दिन प्रतिदिन प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब प्रशासन सहित आम जन की मुख्य परेशानी बन गए है । गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश के आठ जिलों की संक्रमण दर 20 प्रतिशत से ज्यादा है। आपको बता दें, कि इस 20 प्रतिशत में राज्य का नैनीताल जिले में सबसे अधिक 28.6 प्रतिशत संक्रमण दर है। गौरतलब है कि नैनीताल में बीके एक सप्ताह में 2.37 लाख से ज्यादा कोविड सैंपलों की जांच की गई थी, जिनमें से 41489 सैंपल पॉसिटिव आए है ।
वहीं प्रदेश के नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर, देहरादून, पौड़ी, चमोली जिले में सैंपल जांच के आधार पर ये बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक है। जबकि अन्य जिले जैसे उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार में संक्रमण दर 17 प्रतिशत से कम है। हरिद्वार जिले में सबसे कम 6.8 प्रतिशत संक्रमण दर है।