उत्तराखंड में एक दिन में मिले 7028 नए मामले, 85 की मौत
देहरादून : उत्तराखंड से कोरोना महामारी का कठिन दौर जारी है । वहीं बीते मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए । आपको बता दें, कि बीते दिन प्रदेश में कोरोना के 7028 नए मामले सामने आए । जबकि 85 लोगो कि मौत हो गई । असके सात ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या वहीं 56627 हो गई है । वहीं प्रदेश में कुल मरीजोंं का का आंकड़ा 204051 तक पहुंच गया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते राजधानी देहरादून लम्बे समय से पहले स्थान पर नजर आ रहा है । जी हां मंगलवार को देहरादून में कोरोना के 2789 नए मामले सामने आए है । वहीं अन्य जिलों का हाल कुछ इस प्रकार है ।
किस जिले में कितने मरीज
देहरादून – 2789
हरिद्वार – 657
नैनीताल – 819
पौड़ी गढ़वाल – 513
पिथौरागढ़ – 231
रुद्रप्रयाग – 135
टिहरी – 200
उधम सिंह नगर – 833
उत्तरकाशी – 153
चंपावत – 163
चमोली – 150
बागेश्वर – 215
अल्मोड़ा – 170