कोरोना बलास्ट: आज उत्तराखंड ने कोरोना के तोड़े सारे रिकार्ड , आंकड़ा कर गया 28 हजार पार
संवाददाता(देहरादून) : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 1015 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28226 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 24, बागेश्वर जिले से 18, चमोली जिले से 24, देहरादून जिले से 275, हरिद्वार जिले से 157, नैनीताल जिले से 118, पौड़ी गढ़वाल जिले से 58, पिथौरागढ़ जिले से 41, रुद्रप्रयाग जिले से 30, टिहरी गढ़वाल जिले से 21, उधम सिंह नगर जिले से 248 और उत्तरकाशी जिले से 1 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं इस वक्त कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कुल मिलाकर 446 इलाके सील किए गए हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 05 लोगों की मौत हो गई है
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 28226 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 837
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 349
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 490
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 491
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 6391
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5989
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 3695
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 996
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -528
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 446
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1632
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5196
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1187