देहरादून : कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट विश्वविद्यालयों सहित कॉलेजो को अगले आदेशों तक के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें, कि आज यानी सोमवार को शासन की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। दरअसल 1 बीती 1 मार्च को लम्बें समय से बंद पढ़े प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेज को खोला गया था। लेकिन कोरोना प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए शासन ने फिर से विश्वविद्यालयों और कॉलेजो को बंद करने के आदेश दिए और साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के ही आदेश जारी किए हैं।