महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि हमारे पास नहीं है कोरोना वैक्सीन डोज
महाराष्ट्र : देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण का आज से तीसरा चरण शुरू हो गया, जिसके अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। महाराष्ट्र में कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण प्रतीकात्मक ही रह गया। कई जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर बंद हैं, तो वहीं मुंबई पुलिस ने लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही वापस भेज दिया। राज्य सरकार ने कहा कि हमारे पास वैक्सीन डोज नहीं है। हालत बिगड़ते देख मुंबई की मेयर ने लोगों से हाथ जोड़कर घर में ही रहने की अपील की है। ऐसी स्थिति को देखने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना कैसे हारेगा ? महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज से राज्य में प्रतीकात्मक तौर पर टीकाकरण शुरू करने का एलान किया। इसके तहत राज्य के अलग-अलग शहरों में 18 से 44 साल के 3.5 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना था। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि आज 3.5 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना थी, लेकिन हमारे पास कुल तीन लाख वैक्सीन का ही स्टॉक है। उसमें से 20 हजार डोज पुणे में भेजी गईं हैं, जिनसे 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही टीका लग सकेगा। पुणे जिले में अगले दो दिन के लिए टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे।