अंतरराष्ट्रीय

चीन ने सफलतापूर्वक लांच कियाअपने अंतरिक्ष स्टेशन का मुख्य मॉड्यूल

चीन : चीन के महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम को उस वक्त बड़ा प्रोत्साहन मिला जब उसने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य मॉड्यूल को सफलतापूर्वक लांच कर लिया। चीन का लक्ष्य अगले साल के अंत तक इस अंतरिक्ष केंद्र का निर्माण कार्य पूरा करने का है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लांचिंग के बाद यह मॉड्यूल नामित कक्षा में पहुंच गया है, जिस पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देशवासियों को बधाई दी।‘तियानहे’ नामक इस मॉड्यूल का अर्थ स्वर्ग महल है जिसे मार्च5बी वाई2 रॉकेट के माध्यम से दक्षिणी द्वीपीय प्रांत हैनान के वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से प्रक्षेपित किया गया था। इसे देश के अंतरिक्ष कार्यक्त्रस्म में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी (सीएएसटी) में अंतरिक्ष के उप मुख्य डिजाइनर बाई लिन्होउ ने कहा, तियानहे मॉड्यूल अंतरिक्ष केंद्र तियानगोंग के प्रबंधन एवं नियंत्रण केंद्र के रूप में काम करेगा और इसमें एक साथ तीन अंतरिक्ष यान खड़े करने की व्यवस्था है। इस मॉड्यूल की लंबाई 16.6 मीटर, व्यास 4.2 मीटर और वजन 22.5 टन है और यह चीन द्वारा विकसित सबसे बड़ा अंतरिक्ष यान है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0