देहरादून : प्रदेश में तीसरा विकल्प बनने की राह पर चल रही आम आदमी पार्टी ने अजय कोठियाल को पार्टी में शामिल कर बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. कर्नल अजय कोठियाल प्रदेश में जाना-पहचाना नाम हैं. केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी. वो नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के मुखिया भी रह चुके है. कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने उन्हें एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर म्यांमार भेजा था।केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन के जरिए पहचान बनाने वाले कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल ने सियासी मैदान में उतर गए हैं. उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी अब कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में पार्टी का चेहरा बना सकती है।
वहीं डोईवाला के राठौर कांपलेक्स में आज आम आदमी पार्टी द्वारा होने वाला कार्यक्रम उत्तराखंड बदलने वाला है ,मिशन उत्तराखंड नव निर्माण मैं मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार अरविंद केजरीवाल जी ने पहली बार सभी उत्तराखंड वासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल लाइव प्रसारण से संबोधित किया,नव निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कर्ताओं ने मोबाइल की लाइटों को जलाकर संकल्प लिया कि उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाया जाएगा।