देहरादून: प्रदेश में इस साल चारधाम यात्रा के लिए 15 अप्रैल से आनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। भारी वाहनों के लिए इसका शुल्क 600 रुपये और छोटे वाहनों के लिए शुल्क 400 रुपये प्रस्तावित किया गया है। जल्द ही इसके आदेश जारी होने की उम्मीद है। आवेदकों को इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पोर्टल का नाम भी जल्द सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
प्रदेश में चारधाम यात्रा के दौरान राज्य के बाहर से आने वाले व्यवसायिक वाहनों को हर साल 15 से 20 हजार ग्रीन कार्ड जारी किए जाते हैं। ग्रीन कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे यह जानकारी मिलती है कि संबंधित वाहन के सारे दस्तावेज पूर्ण हैं, वाहन की फिटनेस भी चेक कर ली गई है और ये पर्वतीय मार्गों पर चलने को पूरी तरह फिट है।
इसका मकसद वाहन दुर्घटना के साथ ही इनके अवैध संचालन पर रोक लगाना है। अभी तक यात्रा के दौरान विभिन्न आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में ये कार्ड बनाए जाते हैं। यात्रा सीजन में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वाहनों की लंबी लगने वाले कतारों को देखते हुए परिवहन विभाग ने हल्के व भारी वाहनों के लिए आनलाइन ग्रीन कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। यह योजना बीते वर्ष चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले लागू की जानी थी। कोरोना के कारण लागू लाकडाउन के कारण यह व्यवस्था लागू नहीं की जा सकी।
अब सभी प्रदेशों में निर्बाध आवागमन शुरू हो गया है तो चारधाम यात्रा के भी पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है। चारधामों के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि 15 मई से यात्रा शुरू हो जाएगी। इसे देखते हुए परिवहन विभाग एक माह पहले यानी 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। जल्द ही इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी जाएगी।