ज्योति यादव,डोईवाला : आज आंगनवाड़ी वर्कर्स मानदेय बढ़ोतरी को लेकर उत्तरांचल आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले डोईवाला तहसील में एकत्रित हुई। जहां विभिन्न मांगों को लेकर डोईवाला एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया|
ज्ञापन के माध्यम से आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा बीएलओ, जन्म, मृत्य, आर्थिक जनगणना, पोलियो ड्यूटी, जैसे कार्य लगातार कराए जाते हैं। पर मानदेय के नाम पर छोटी सी रकम ही उन्हें दी जाती है, जो कि ना मात्र है। जबकि महंगाई चरम स्तर पर है, और मिलने वाले मानदेय से वह अपना भी गुजारा नहीं कर पाती। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। साथ ही मानदेय भी उन्हें समय पर नहीं दिया जाता, जिसकी वजह से आंगनवाड़ी वर्कर्स को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं उन्होंने मानदेय में बढ़ोतरी के साथ सरकार द्वारा अन्य विभागों की भांति दी जाने वाली छुट्टियों की भी मांग की है।