देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार देर सांय तपोवन पहुंचे. तपोवन पहुंच कर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्राों में राहत एवं बचाव कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए जरुरी निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार भी मौजदू रहे। डीजीपी बीते दिन से ही घटनास्थल पर मोर्चा संभाले हैं। बता दें कि बीते दिन भी सीएम आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे थे और अधिकारियों को रेस्क्यू और बचाल राहत कार्य के लिए जरुरी दिशा निर्देश दिए थे।
A joint team of NDRF, SDRF & Army is conducting a rescue operation. The team has reached the 130-metre mark in Tapovan tunnel, it may take 2-3 hrs to reach the t-point. Efforts underway to safely rescue those who are stuck in the tunnel: Uttarakhand CM TS Rawat, Joshimath https://t.co/YAAVb8T57s pic.twitter.com/EL83wXZGKq
— ANI (@ANI) February 8, 2021
सीएम का ट्वीट
वहीं बता दें कि इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक ट्वीट किया है जिसमे सीएम ने लिखा कि मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूँ और रात्रि प्रवास करूँगा। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएँ।
I am leaving for disaster site and will spend night in the region itself. Our relief & rescue operations is continuing in full swing & we are getting help from all quarters. I request everyone to not use this natural disaster as a reason to build anti development narrative. https://t.co/rOkDBh0gxy
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 8, 2021