देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तपोवन, जोशीमठ के लिए रवाना हुए हैं। जहां सीएम प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के साथ बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। सरकार ने मृतकों को मुआवजा देने का ऐलान रविवार को ही कर दिया था जिसमे मोदी सरकार ने मृतकों के परिवार को 2-2 और राज्य सरकार ने 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया।
आपको बता दें रविवार को चमोली में मची तबाही से अब तक 19 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आंकड़े जारी किए हैं जिसमे 19 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जबति 203 लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है। इस खबर से देशभर सहित दुनिया में हलचल मच गई है। बता दें कि विदेशों से भी हस्तियों ने इस पर दुख जताया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं कांग्रेस भी मदद के लिए आगे आई है।