उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

बेरोजगार युवक/यवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोहक को एसटीएफ ने दबोचा!

कई युवाओं ने किया उत्तराखंड एसटीएफ से संपर्क,गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी स्पेशल टास्क फ़ोर्स

देहरादून: एसटीएफ के खुलासे के बाद परत दर परत सामने आ रहे मामलें। नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खुल रहे चिट्ठे। कई जिलों से एसटीएफ के पास आ रही शिकायते। नौकरी के नाम पर सैकडों युवाओं के साथ धोखाधड़ी की आशंका। एफसीआई में नौकरी के नाम पर देहरादून की युवती से भी 7 लाख की कर ठगी चुके हैं। फरीदाबाद के 4 छात्रों को भी लगा चुके हैं लाखों की चपत। 15 से 20 अन्य युवाओं ने भी उत्तराखंड एसटीएफ से किया संपर्क।। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक शिकायतें मिलने पर दर्ज किए जाएंगे अन्य मुकदमे।। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी एसटीएफ|

ऐसे करते थे ठगी

अभियुक्तगणो द्वारा बेरोजगार लड़के व लडकियों को FCI, Railway, AIIMS आदि मे नौकरी लगाने के नाम पर उनसे लाखो रुपये अपने अपने बैंक खातो मे प्राप्त करना व कई बार नौकरी मांगने वालो बेरोजगार युवको के खातो मे पैसे मंगवाकर फिर स्वंय उस पैसे को ले लेना। बेरोजगार लडके लडकियो का लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली आदि जगहो पर फर्जी तरीके से पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल, training, Interview कराना और उन्हे फर्जी Joining letter, पहचान पत्र देना, व सरकारी विभागो की फर्जी ईमेल आईडी बनाकर बेरोजगार युवक/युवतियों को उस ई-मेल आईडी से नौकरी के सम्बन्ध मे मेल करना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0