उत्तराखंडक्राइमगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर
दक्षिण भारत में छिपे 10 हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार|
उत्तराखंड एसटीएफ ने करीब तीन हजार किमी दूर दक्षिण भारत यानी तमिलनाडु में छिपे इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर उत्तराखंड में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। मूल रूप से बदमाश पश्चिमी उत्तरप्रदेश का रहने वाला है।
-उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन हजार किमी दूर छिपे इनामी बदमाश को पकड़ा
-एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई
देहरादून: स्पेशल टास्क फोर्स ने 10 हजार के इनामी बदमाश को दक्षिण भारत से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर का शातिर अपराधी व उत्तराखंड से 10 का इनामी बदमाश पिछले चार साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहरलाल को सूचना मिली थी कि बदमाश जान मोहम्मद दक्षिण भारत में कहीं छुपा हुआ है। टीम कुछ दिन से बदमाश की रेकी कर रही थी। इस दौरान पता लगा कर बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में नाम बदलकर रह रहा है। टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार किया है।