देहरादून :सेना की तर्ज पर उत्तराखंड पुलिस वाइफस वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) भी पुलिस परिवार को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगा। इसके लिए एसोसिएशन ने बैठक कर भावी योजनाओं पर मंथन किया है। उपवा की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक ने कहा कि पुलिस परिवार के हर सुख-दुख में एसोसिएशन जिम्मेदारी के साथ खड़ा रहेगा। मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की बैठक हुई। बैठक में अध्यक्षा अलकनंदा अशोक ने यूपीडब्ल्यूडब्ल्यूए यानी उपवा की कोर कमेटी और सभी सदस्यों को भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि उत्तराखण्ड पुलिसजनों के परिवारजनों के कल्याण हेतु यह एसोसिएशन बनाया गया है। भविष्य में इसके माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं , बच्चों , विधवाओं एवं मानसिक रुप से अक्षम बच्चों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के Vocational Training Programme आयोजित करेगी। साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य हेतु समय – समय पर Medical Camp भी लगायेंगे। एसोसिएशन पुलिसजनों के समस्त परिवारों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी । इसी क्रम में अध्यक्षा द्वारा समस्त सदस्यगणों से सुझाव भी मांगे। इस अवसर पर आकांक्षा सिन्हा , रुपाली ज्योति , रिमझिम रौतेला , विनिता कुंवर , कमला नपल्चयाल , दीपाली अजय सिंह , आभा पाल एवं नोडल अधिकारी शाहजहां जावेद खान मौजूद रहीं।