उत्तर प्रदेशउन्नाव

तकिया चौराहा अतिक्रमण धारियों की मुख्य वजह होते हैं इनकी वजह से एक्सीडेंट कब चलेगा प्रशासन का डंडा

तकिया चौराहा लखनऊ हाईवे मेन रोड की पुलिया के समीप दुकानदारों के अतिक्रमण व आगे रखे सामान पत्थरों से अब तक हुई तीसरी घटना एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की हुए बुरी तरह जख्मी

उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट:थाना f 84 क्षेत्र के अंतर्गत पढ़ने वाला तकिया चौराहा हाईवे मेन रोड लखनऊ से गुजरने वाले पुलिया मोड़ पर अक्सर कुछ अतिक्रमण की वजह से कई लोगों की जान तक ज चुकी है वहीं दूसरी कटे व सफीपुर की और जाने वाला गांव की चौराहे पर फल ठेले लगाने वालों इतना अतिक्रमण फैला हुआ है कि कई बार महिलाओं को घटना का शिकार होना पड़ा है लेकिन जिलाधिकारी ने कई बार अतिक्रमण को मुक्त करने के साथ-साथ थाना इंस्पेक्टर को तत्काल अभियान चलाकर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी लेकिन यहां पर आए दिन चाहे वह जाम की समस्या हो और चाहे किसी छोटी बड़ी घटना का शिकार हो वह मुख्य कारण बेवजह उल्टी-सीधी गाड़ियां व फल ठेले रुई गद्दे लगाने वालों की वजह से कई राहगीरों को बड़ी घटना का शिकार होना पड़ता है

आज साम बांगरमऊ की और से आ रहे बाइक सवार रोड पर रखे पत्थर से टकराने से पूरी तरह से जख्मी जिस पर तकिया चौकी पुलिस को सूचना मिलते ही मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तकिया चौकी इंचार्ज कमलेश कुमार रामचंद्र प्रतीक यादव ने तत्काल घायलों को उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल बांगरमऊ सीएससी के लिए भिजवाया जहां दोनों की हालत सीरियस बताई जा रही है

बाइक पर सवार युवकों की नाम की पहचान नहीं हो पाई जबकि दोनों लोग पूरी तरह जख्मी है पता चलता है ये बाइक सवार किसी भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं जो कि सफीपुर क्षेत्र की ओर के रहने वाले हैं वहीं पुलिस द्वारा दोनों के घरवालों को सूचना दे दी गई है जो कि दोनों के परिजन बांगरमऊ सीएससी अस्पताल पहुंच गए है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0