देहरादून: हज पर जाने वालों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है। रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। वहीं, राज्य में अबतक आवेदन करने वालों की संख्या तकरीबन 646 पहुंच चुकी है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने वर्ष 2021 के लिए बीते साल सात नवंबर से यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे। बीते माह 10 दिसंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन उस समय उत्तराखंड से 405 ने आवेदन किया था। आवेदकों को एक और मौका देने के लिए उत्तराखंड राज्य हज समिति ने ऑल इंडिया हज कमेटी को तिथि बढ़ाने को पत्र भेजा। अब कमेटी ने तिथि 10 जनवरी तक बढ़ाई है। अभी तक राज्यभर से 646 ने आवेदन किया है। यानी बीते एक महीने में अबतक तकरीबन 241 व्यक्ति यात्रा के लिए आवेदन कर चुके हैं।
वर्ष 2019 में 3020 ने किया था आवेदन
वर्ष 2019 में हज यात्रा के लिए उत्तराखंड से 3020 ने आवेदन किया था, जिसमें से 1265 चयनित हुए थे। उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन शमीम आलम ने बताया कि बीते वर्ष करीब 17 करोड़ रुपये ऑल इंडिया हज कमेटी में जमा था। लेकिन, कोरोना के चलते यात्रा न होने से सभी के पैसे उन्हें वापस लौटा दिए गए हैं। उत्तराखंड राज्य हज समिति के चेयरमैन शमीम आलम ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार कई धार्मिक यात्राओं पर रोक लग गई थी, जिसमें से हज यात्रा भी शामिल थी। हालांकि, वर्ष 2021 के लिए हज यात्रा की उम्मीद को देखते हुए यात्रा के मानकों में कई बदलाव हुए हैं। जिसको देखते हुए समिति ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने हज यात्रा पर जाने वालों को वैक्सीन निश्शुल्क लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।