उत्तराखंडगढ़वाल

कोरोना को हल्के में लेने से 3 लाख लोगों में हुई कार्यवाही, लगा 15 करोड का जुर्माना

संवाददाता(देहरादून):  राज्य में कोरोना संक्रमण की महामारी नित नये आंकडों से भय का माहौल पैदा कर रही है। लेकिन लोग शायद इस गंभीर संक्रमण को बेहद हल्के में ले रहे है। शायद यही कारण है कि पुलिस अनलॉक 4 में भी महामारी एक्ट में धडल्ले से जुर्माने व चालान हो रहे है। ज्बकि मुकदमे भी बडी संख्या में दर्ज किये जा रहे है। आप सोचकर चौंक जायेंगें की राज्य में अब तक 3 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है ज्बकि 15 करोड रूपये जुर्माना वसूला जा चुका है।

प्रदेश में जनता कर्फ्यू के बाद 25 मार्च से ही विधिवत लॉकडाउन शुरु हो गया था ज्बकि देश में इसका ऐलान बाद में हुआ था। पुलिस मुख्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852, मास्क न पहनने पर 303448, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 942, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 212 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है और कुल 4779 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

साथ ही पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 2 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 9 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 4 करोड़ कुल 15 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।सोशळ मीडिया पर अफवाह फैलाने में नैनीताल जिले के लोग अव्वल रहे है जहाँ सबसे ज्यादा 57 मुकदमे दर्ज किये गये है ज्बकि चमोली जिले के लोग बेहद संयमित रहे जहाँ सिर्फ 1 मुकदमा दर्ज हुआ है।सोशळ डिस्टेसिंग के नियमों का सबसे ज्यादा उल्लंघन हरिदार जिले में हुआ जहाँ पुलिस ने 16825 लोगो पर कार्रवाई की है। ज्बकि दून मे ये संख्या महज 3430 है सबसे कम चमोली जिले में उल्लंधन हुआ है। मास्क न पहनने के मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई दून जिले में 23131 लोगो पर हुई है हरिदार जिले मे ये संख्या 11684 है। रेलवे स्टेशन पर ये मामले प्रदेश में सिर्फ 32 रहे है।

पुलिसकर्मी भी रहे कवरांटिन

कोरोना की फ्रंट लाइन वारियर पुलिस महकमे में एहतियातन अभी तक 4646 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 4041 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 1121 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 765 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 623 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं। अभी तक 11738 पुलिसकर्मियों का COVID-19 टेस्ट कराया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0