मसूरी :अनुपम खेर इन दिनों उत्तराखंड की पहाड़ियों की वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। अनुपम खेर फिल्म की शूटिंग के लिए मसूरी में है। बीते दिन दिनों वहां कश्मीर का दृश्य फिल्माया गया। इस दौरान अनुपम खेर को मसूरी में एक बुजुर्ग क्शमीरी पंडित मिले। अनुपम खेर ने ट्विटर अकाउंट में लिखा कि #TheKashmirFiles के शूट पर आज मैं 87 वर्षीय मोहनलाल रैना जी से मिला।
I met 87year old #MohanlalRaina ji at the shoot of #TheKashmirFiles. Like every #KashmiriPandit he also has a story about Exodus. His song reminded me of the famous #KabuliWala song.. “Ae mere pyare wattan… “! It moved me. It will move you too! 🥲😍 #Refugees @vivekagnihotri pic.twitter.com/ZpuFzvyV32
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2020
वह और उसका परिवार 30 साल पहले कश्मीर से देहरादून चले गए। हर कश्मीरी पंडित की तरह उनकी भी Exodus के बारे में कहानी है। उनके गीत ने मुझे प्रसिद्ध काबुलीवाला गीत याद दिलाया.. ′′ऐ मेरे प्यारे वतन…”! इसने मुझे हिला दिया। यह आपको भी ले जाएगा! आपको बता दें कि निर्माता विवेक अग्निहोत्री वेब सीरीज ‘द कश्मीर फाइल’ की शूटिंग के लिए अभिनेता अनुपम खेर मसूरी में हैं। खाली समय में अनुपम खेर वहां के स्थानीय निवासियों से बातचीत कर रहे हैं। सड़क किनारे स्टॉल में चाय पीते दिखे और लोगों की पीड़ा जानते हुए दिखे। ऐसे ही एक बुजुर्ग मिले अनुपम खेर को मसूरी में…जो कश्मीरी पंडित है और आज से 30 साल पहले कश्मीर से देहरादून परिवार समेत रहने को आए। बुजुर्ग की उम्र 87 साल है। बुजुर्ग ने अनुपम खेर को एक गाना सुनाया जिसे सुन अनुपम खेर भावुक हो गए। अनुपम खेर ने फेसबुक में बुजुर्ग की वीडियो शेयर की है।