उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने प्रदीप गुलेरिया और गिरधर शर्मा महामंत्री

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए। प्रदीप गुलेरिया को अध्यक्ष चुना गया, जबकि महामंत्री पद पर गिरधर शर्मा निर्वाचित हुए। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकिशोर तिवारी, संयुक्त मंत्री पद पर राजू पुशोला, संयुक्त मंत्री महिला आरक्षित पद पर लक्ष्मी बिष्ट, कोषाध्यक्ष पद पर विकास गुसाईं और संप्रेक्षक पद पर शिशिर प्रशांत निर्वाचित किए गए। इन सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव किया गया।

कार्यकारिणी सदस्यों के शेष नौ पदों के लिए सोमवार को मतदान कराया गया। सुबह नौ बजे चुनाव अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सहायक चुनाव अधिकारी नागेंद्र नेगी और ओपी बेंजवाल की देखरेख में मतदान शुरू किया गया। क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लिया और शाम को मतगणना के बाद सभी पदों पर निर्वाचित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई।

Uttaranchalpressclub

कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीनिवास पंत, चांद मोहम्मद, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, शैलेंद्र सेमवाल, विनोद पोखरियाल, अमित कुमार शर्मा, दीपक फरस्वाण व अजय राणा ने जीत हासिल की। परिणाम की घोषणा के साथ निर्वाचित प्रत्याशियों का फूल-मालाओं के साथ अभिनंदन किया गया और जीत की खुशी साझा की गई। कुल 624 मतदाताओं में से 219 ने मताधिकार का प्रयोग किया और तीन मत निरस्त किए गए।

कार्यकारिणी के नौ पदों के लिए हुए मतदान में श्रीनिवास पंत 161 मत, चांद मोहम्मद 158 मत, भगवती प्रसाद कुकरेती 155 मत, मनोज सिंह जयाड़ा 142 मत, शैलेंद्र सेमवाल 141 मत, विनोद पोखरियाल 135 मत, अमित कुमार शर्मा 123 मत, दीपक फरस्वाण 119 मत व अजय राणा 118 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। इसके साथ ही इंद्रदेव रतूड़ी और सुभाष कुमार को 111 और अनुपम सकलानी को 77 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0