उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में काटा गया पहला चालान, कानपुर नंबर की वैन पर लिखा था जातिसूचक शब्द

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने पर योगी आदित्यनाथ सरकार की बेहद सख्त होने का असर पहले ही दिन दिख गया। लखनऊ के दुर्गापुरी क्षेत्र में कानपुर के रजिस्ट्रेशन नम्बर की मारुति वैन का चालान काटा गया है।

लखनऊ की नाका हिंडोला कोतवाली की पुलिस ने चारबाग तथा पास के क्षेत्र में गाडिय़ों पर जातिसूचक शब्द के खिलाफ अभियान छेड़ा और इनको सफलता भी मिल गई। दुर्गापुरी मेट्रो रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने कानपुर की वैन का चालान काटा।

उत्तर प्रदेश में अब वाहनों पर जातिवादी शब्दों को लिखवाने वालों की खैर नहीं। भौकाल दिखाने वालों पर अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का हंटर चलेगा। किसी भी वाहन पर जातिवादी शब्द मिले तो उनको सीज कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में कार के साथ बाइक, बस, ट्रक, ट्रैक्टर और यहां तक ई-रिक्शा पर भी राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय समेत तमाम जाति सूचक शब्द दिखते हैं। इसको देखने के बाद महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। आइजीआरएस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में दौड़ते इस प्रकार के जातिवादी वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया था।

इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी। पीएम ऑफिस से पत्र आने के बाद अपर परिवहन आयुक्त ने जाति लिखे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हेंंं जब्त करने का आदेश दिया है। अब वाहनों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 में चालान या सीज करने की कार्रवाई होगी। इसका आदेश सभी आरटीओ ऑफिस को दिया गया है।

अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) मुकेश चंद्रा ने प्रदेश के सभी प्रवर्तन परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नंबर प्लेट पर जाति लिखने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। उन वाहनों को सीज करने के साथ जुर्माना भी करें। चेकिंग में दोबारा पकड़े जाने पर उन वाहनों पर दोगुना जुर्माना की कार्रवाई की जाए। तीसरी बार पकड़े जाने पर उनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराएं। साथ ही कार्रवाई से मुख्यालय को अवगत भी कराएं। परिवहन विभाग के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। गाड़ी पर लिखे नंबर स्पष्ट दिखाई पडऩे चाहिए लेकिन लोग फैशन या पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए नंबर को आड़े-तिरछे लिखवाते हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक वाहनों के नंबर प्लेट पर कोई जाति सूचक शब्द लिखता है तो वह अपराध की श्रेणी में माना जाता है। नंबर प्लेट पर जाति सूचक शब्द लिखने वाले समाज में गलत संदेश देते हैं। वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर वाहन स्वामी अक्सर ब्राह्मण, क्षत्रिय, यादव आदि लिखे रहते हैं जो पूरी तरह से गलत है, ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में कार या बाइक ही नहीं बस, ट्रक, ट्रैक्टर व ई-रिक्शा तक पर ब्राह्मण, क्षत्रिय, जाट, यादव, मुगल, कुरेशी लिखा हुआ दिख जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0