उत्तराखंडकोरोना वायरस अपडेटगढ़वालदेहरादून
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत, 427 आए नए मामले
देहरादून: राज्य में कोरोना कहर थमने का नाम ले रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात कोरोना से हो रही मौतों को लेकर है। मौत का आंकड़ा सरकार की टेंशन बढ़ा रहा है। रविवार को राज्य में 427 मामले आए। 229 स्वस्थ हुए,जबकि सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई।
देहरादून में सबसे ज्यादा 172, नैनीताल 106, हरिद्वार में 34 मामले आए। इसके अलावा उत्तरकाशी 27,ऊधमसिंह नगर 25, टिहरी 24, चंपावत 7, पिथौगराढ़ 7, चमोली 5, बागेश्वर 4, रुद्रप्रयाग 4, और एक मामला अल्मोड़ा से आया। वहीं, अबतक राज्य में कुल 89645 मामले आ चुके हैं, इनमें से 81383 स्वस्थ हुए। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 1483 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।