संवाददाता(उत्तराखंड): उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जिसमें बताया जा रही हैं कि लगभग तीन दिन का हो सकता है विधानसभा सत्र। जाने हमारे संवाददाता द्वारा लाई गई पूरी खबर में……..
जिसमें आपको जानने को मिलेगा कि यह सत्र कब से कब तक चल रहा हैं? और यह भी जानेगें की यहां विधायको की क्या स्थिति है? असल में विधायक हैं अपने मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कितने गंभीर? जाने हमारी खास पेशकश में……..
आपको बता दे, उत्तराखंड में इसी महीनें की 23 तारीख से विधानसभा सत्र शुरू होने वाला हैं। जो कि लगभग 25 तारीख तक हो सकता हैं। वही जानकारी के मुताबिक इस कोरोना काल में हो रहे सत्र के दौरान विधायकों के स्वास्थ को लेकर विधाानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल बहुत गंभीर हैं। वही हमारे संवाददाता से एक आला अधिकारी ने बात कि जिसमें उन्होनें बताया कि इस तीन दिवसीय सत्र के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का कड़ाई से पालन करवाने पर हमारा विशेष तौर पर पूरा ध्यान जाएगा। इसके अलावा वो लगातार अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगें। वही सुत्रों के मुताबिक इस बार कोरोना काल में कोरोना से बचाव के लिए बुजुर्ग विधायकों को विधानसभा सत्र में ONLINE जोड़ने की भी कराई जा सकती हैं व्यवस्था।