उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

नए साल की पार्टियों पर ठगों की नजर, दून में सामने आया ऐसा ही एक मामला

देहरादून। यदि आप थर्टी फर्स्‍ट की पार्टी की बुकिंग कराने जा रहे हैं तो जरा सतर्क हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि पार्टी के नाम पर अच्छी-खासी रकम अदा करने के बाद भी आपके हाथ मायूसी ही लगे। वहीं, यह खबर रिजॉर्ट, कैफे, रेस्तरां व होटल आदि संचालकों के लिए भी अहम है। यह संभव है कि लोग आपके प्रतिष्ठान के नाम का पास लेकर थर्टी फर्स्‍ट मनाने पहुंचें और आप सकते में आ जाएं। क्योंकि कुछ फर्जी इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां अन्य प्रतिष्ठानों के नाम पर पार्टियों की ऑनलाइन बुकिंग ले रही हैं। फिर अच्छी-खासी रकम जमा कर फोन बंद कर दे रही हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर के द्वारा क्षेत्र में सामने आया है। यहां के जंकयार्ड कैफे के नाम पर थर्टी फर्स्‍ट की पार्टी की बुकिंग करने का मामला सामने आया है।

यूनिक क्रिएशन नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के कुछ लोग सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के पास एक आवेदन करते हैं। जिसमें वह कहते हैं कि थर्टी फर्स्‍ट को जंकयार्ड कैफे में पार्टी आयोजित की जानी है। लिहाजा, उन्हें अनुमति प्रदान की जाए। यहां से पत्र एसपी सिटी को मार्क कर दिया जाता है और वहां से थानाध्यक्ष रायपुर को नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा जाता है। इस बीच कंपनी के लिए रायपुर क्षेत्र के जंकयार्ड कैफे पहुंचते हैं और पत्र पर तमाम मार्किंग दिखाकर थर्टी फर्स्‍ट के लिए पार्टी आयोजित करने की बात करते हैं। पार्टी के लिए एडवांस में 40 हजार रुपये का एक चेक भी थमा दिया जाता है। इसके साथ ही यूनिक क्रिएशन के लोग थर्टी फर्स्‍ट की पार्टी का पास भी छपवा देते हैं और कपल एंट्री के रूप में चार हजार व सिंगल एंट्री के लिए तीन हजार रुपये की ऑनलाइन वसूली शुरू कर देते हैं। जंकयार्ड कैफे संचालकों को फर्जीवाड़े का अंदेशा तब होता है, जब यह पता चलता है कि जो चेक थमाया गया है, वह खाता पहले ही बंद किया जा चुका है। अब इवेंट कंपनी के सभी फोन नंबर बंद आ रहे हैं। इस मामले में कैफे संचालकों ने मालदेवता चौकी को फर्जीवाड़े को लेकर तहरीर भी दे दी है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जंकयार्ड कैफे में पार्टी के नाम पर कितने व्यक्तियों से ठगी की जा चुकी है।

दून, मसूरी में बुकिंग की जानकारी

यह जानकारी भी सामने आ रही है कि इसी तरह की कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियां दून के राजपुर, प्रेमनगर व मसूरी क्षेत्र में थर्टी फर्स्‍ट की पार्टी के नाम पर बुकिंग कर रही हैं। इस क्रम में प्रतिबंधित श्रेणी की रेव पार्टी के आयोजन की जानकारी भी मिल रही है। लिहाजा, किसी भी तरह की बुकिंग से पहले संबंधित स्थल का स्वयं भी पता करना जरूरी है। कुश्म चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट (देहरादून) ने कहा कि जंकयार्ड कैफे में थर्टी फर्स्‍ट की पार्टी के नाम पर ठगी की अधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। इस बारे में पुलिस को निर्देश दिए जाएंगे कि ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0