विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों को सदन में कोरोना की नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा। जो विधायक टेस्ट कराकर नहीं आएंगे उनकी सदन के बाहर जांच की जाएगी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा।
देहरादून: सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीत कालीन सत्र से पहले रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र होगा। इससे पहले सत्र को देखते हुए विधानसभा में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
विधानसभा प्रेमचंद अध्यक्ष अग्रवाल के अनुसार सत्र के लिए अधिकारियों को व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। जिन विधायकों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें ही सत्र के दौरान सदन में प्रवेश मिलेगा। ऐसे में उन्हें विधानसभा को जांच रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी।जो विधायक आरटीपीसीआर जांच कराकर नहीं आ पाएंगे उनकी जांच विधानसभा में एंटीजन जांच किट से की जाएगी और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा।
विदित है कि सितम्बर में आयोजित हुए विधानसभा के एक दिन के सत्र के दौरान भी यही व्यवस्थाएं लागू की गई थी। उस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ इंदिरा हृदयेश सहेत पक्ष व विपक्ष के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो गए थे।
वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि मंगलवार को कार्यमंत्रणा दोबारा बैठेगी। सोमवार को एक सिटिंग व चार पूर्व विधायकों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। सदन शांतिपूर्ण चले इसके लिए विस अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया है कि वह जनहित के मुददे उठाएं, पूरे प्रश्नों के साथ तैयारी कर आएं। कहा कि सरकार हर सवाल का जवाब देगी।
सत्र से पहले योग करेंगे विधायक
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 21 दिसम्बर को सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा सचिवालय में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी विधायकों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण के द्वारा विधायकों एवं विधानसभा के अधिकारियों कर्मचारियों को योग अभ्यास कराए जाएंगे। विदित है कि विधानसभा में हर महीने की 21 तारीख को योग अभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 21 दिसम्बर को योग अभ्यास की 31 वीं श्रृखंला आयोजित होगी। जिसे भव्य बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।