उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

IPS नीरु गर्ग ने संभाली DIG की कुर्सी, अपनी प्राथमिकताएं की तय

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के कार्यों में फेरबदल हुआ जिसमे पांच आइपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। वहीं बता दें कि बीते दिन आइपीएस नीरु गर्ग ने डीआईजी गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी संभाली। पदभार संभालते ही नीरु गर्ग ने प्लानिंग तैयार की। एक महिला आइपीएस होने के नाते डीआईजी ने महिला सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी।

ये है प्लानिंग

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनपदों में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर इस तरह से सुदृढ़ व व्यवस्थित किया जाय कि देर रात अकेले यात्रा करने पर भी महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

▪️इसके अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया कि, थाना /चौकी स्तर पर फरियादी को समय से यथोचित न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाय लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय।यह भी सुनिश्चित किया जाय कि पुलिस कर्मियों का व्यवहार जितना सख्त अपराधियों के साथ हो उतना ही सौम्य व्यवहार आम जनता के साथ रहे।

▪️ मादक पदार्थो के सेवन के आदी हो चुके व्यक्तियो से नशे की आदत को छुडडवाने की कार्यवाही पुलिस द्वारा करायी जाय इस के लिए प्रारम्भिक तौर पर देहरादून एसएसपी को स्वास्थ्य विभाग/ऋषिकेश स्थित एम्स से समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति केन्द्र स्थापित करने तथा निरन्तर पर्यवेक्षण हेतु पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। इसका मुख्य उद्देश्य नशे के आदी हो चुके किशोर/युवाओं का उपचार कराकर सामान्य जीवन यापन निर्वाह करने में सहयोग प्रदान करना है।

▪️ मादक पदार्थो के कारोबारियो पर सख्ती से वैधानिक कार्यवाही करने के साथ ही उनके द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को सीज करने की कार्यवाही करने के लिए समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0