देहरादूनः उत्तराखंड एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने तमिलनाडू के तिरुवेनवेली में देशभर में संचालित कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठक लोगों की कमाई को उड़ाने के लिए रोज नये-नये तरीके अपना रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठग कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने का लालच देकर कई राज्यों में लोगों को ठग चुके हैं। कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी जीतने के नाम पर धोखाधड़ी सम्बन्धी एक शिकायत एसटीएफ को मिली थी। जिसकी जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से करायी गयी। भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत व्यक्ति को साइबर अपराधी द्वारा ह्वाट्एप पर लक्की ड्रा के आधार पर उनका मोबाईल नम्बर कौन बनेगा करोड़पति मंे 25 लाख की लॉटरी जीतने का संदेश प्राप्त हुआ।
धनराशि को प्राप्त करने के लिए उनसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, बैंक शुल्क, इनकम टैक्स के नाम पर अपराधियों ने विभिन्न बैंक खातों में धोखाधड़ी कर लगभग 7 लाख जमा करवा लिए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। मामले के खुलासे के लिए निरीक्षक पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाइल नम्बर, बैंक खातों का विवरण हासिल कर विश्लेषण किया गया।
नम्बर कर्नाटक और बिहार सर्किल के थे, जिनके पाकिस्तान के आईपी एड्रेस का प्रयोग किया गया था। बैंक खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने तमिलनाडू, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि प्रदेशों के पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक के कुल 14 बैंक खातों का प्रयोग कर धोखाधड़ी से 7 लाख की धनराशि जमा करायी थी।
स्टेटमेन्ट से पता चला कि ये तिरुवेनवेली, तमिलनाडू स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खाते में अप्रैल 2020 से अगस्त 2020 के बीच लगभग 4 लाख, मदुरई तमिलनाडू के एसबीआई के खाते में तीन माह मे लगभग 1 लाख रुपये कानपुर, उप्र स्थित के खाते में 3 माह में करीब 10 लाख रुपये, इलाहबाद स्थित एसबीआई के खाते में जनवरी से मार्च 2020 तक 11.60 लाख से अधिक, जौनपुर , उत्तर प्रदेश स्थित एसबीआई के खाते में माह जनवरी से मार्च तक 02 लाख रुपये, गोपालगंज बिहार स्थित एसबीआईके खाते में माह जनवरी से मार्च तक 12.30 लाख से अधिक और एक अन्य खाते में 12 लाख से अधिक जमा कराया गया।
सिलिगुड़ी असम स्थित एसबीआई के खाते में तीन माह में 4.60 लाख से अधिक की धनराशि के लेन देन होने पाये गये। इस प्रकार अन्य खातो में भी धनराशि का लेनदेन होना पाया गया। घटना में प्रयुक्त हुये बैंक खातों में मात्र 3 माह की अवधि में ही लगभग 1 करोड़ से अधिक की धनराशि का लेनदेन होना पाया गया । प्रकरण में निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को अभियुक्तो की सुरागरसी, पतारसी एव गिरफ्तारी हेतु दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडू भेजी गयी है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तो को चिन्हित कर 2 अभियुक्तों को तिरुवेनवेली, तमिलनाडू से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि अपराधी एक प्रतिष्ठित कम्पनी के डीलर हैं। उनका सम्पर्क श्रीलंका और दुबई के उसी प्रतिष्ठित कम्पनी के बडे़ डिलरांे से भी है। दुबई और श्रीलंका के डीलर ही आम लोगों से कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर विभिन्न प्रान्तों में लॉटरी जीतने का लालच देकर धोखाधड़ी करते हैं।
अपना 3 से 5 प्रतिशत तक का कमीशन काटकर शेष धनराशि को श्रीलंका व दुबई के प्रतिष्ठित कम्पनी के डीलरों की आईडी पर रिचार्ज के माध्यम से भेज देते है। इस तरह ये लोग लगभग 5-6 वर्षो से कार्य कर रहे थे। जांच के अनुसार अब तक करीब 5-6 वर्षो में अनुमानित 10 से 12 करोड़ रुपये की ठगी की गयी है। एसटीएफ और क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम गिरोह के सदस्यों को देहरादून से लगभग 2, 900 मिलोमीटर दूर जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्तण-
1- Vallinayagam S/O Sudalai R/O Asath road P.S Tirunelveli district Tirunelveli.
2- P Johnson S/O Dr Ponniah R/O Dakkarmat Puram P.S Perumal Puram P.S Tirunelveli