उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनबड़ी ख़बर

अपराधियों की जानकारी साझा करेंगी दून और मेरठ एसटीएफ।

देहरादून। संगठित और गंभीर प्रकृति के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दून और उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) आपस में सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगी। इसको लेकर एसटीएफ दून की मंगलवार को मेरठ के अधिकारियों संग समन्वय बैठक हुई।

दून एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। निर्णय लिया गया कि भविष्य में इन आपराधिक गिरोहों व उनके सदस्यों के आवागमन, उनके शरणस्थलों और उन्हें शरण देने वाले व्यक्तियों के बारे में आपस में सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाएगा।

साथ ही दोनों राज्यों के विभिन्न थानों में वांछित, इनामी और फरार अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सूचना का आदान-प्रदान करने के संबंध में सहमति दी गई। यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तत्काल महत्वपूर्ण सूचनाएं एक-दूसरे को दी जाएंगी। इससे घटना का अनावरण कर अपराधियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जा सकेगी। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दोनों टीम अभिसूचना संकलन में भी सहयोग करेंगे। बैठक में दून एसटीएफ से अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा और मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक बृजेश सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0