चमोली। चमोली जनपद की थराली निवासी समीक्षा जोशी ने ईसरो की साइबर स्पेस हिन्दी निबंध प्रतियोगिता-2020 में प्रथम स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जीजीआईसी थराली में कक्षा 12वीं की छात्रा समीक्षा जोशी ने अगस्त में ईसरों की साइबर स्पेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में उन्हें पहला स्थान हासिल करने में सफलता मिली है।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने छात्रा की इस कामयबी पर बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटों प्रदान किया और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रा की सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा पर जिलाधिकारी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए छात्रा को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी दिया। कहा कि भविष्य में पढ़ाई के लिए किसी भी तरह की जरूरत हो तो सीधे संपर्क करें। जिलाधिकारी से सम्मान पाकर छात्रा काफी उत्साहित नजर आई। गांव सैरा विजयपुर हाल निवासी राडीबगड की रहने वाली समीक्षा जोशी के पिता शंभू प्रसाद जोशी भी अपनी पुत्री की सफलता पर बेहद खुश है। बताया कि उनकी पुत्री पढ़ाई में होनहार है और हाईस्कूल की परीक्षा में भी 94 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने देश की प्रतिभावाओं को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन साइबरस्पेस प्रतियोगिताएं आयोजित की। इन प्रतियोगिताओं के पहले वर्ग में पहली से तीसरी कक्षा के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, चौथी से आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए विज्ञान शिल्प या मॉडल्स में तथा तीसरे वर्ग में नौवीं से 12 कक्षा तक के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता से लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई। प्रतियोगिता में सफल होने वाले छात्रों को इसरों ने मेरिट प्रमाण पत्र ईमेल तथा पोस्ट के माध्यम से भेजे गए। इसरों की निबंध प्रतियोगिता में समीक्षा जोशी ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।