टनकपुर। टनकपुर बैराज से नेपाल को बन रही नहर निर्माण कार्यों में स्थानीय वाहन स्वामियों को प्राथमिकता ना दिए जाने एवं छोटे खनन व्यवसायियों के उत्पीड़न से भड़के टनकपुर नगर कांग्रेसी खनन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के समर्थन में उतर गए है। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री पुतला फूंक कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अपना विरोध जताया।
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के अनुसार एनएचपीसी द्वारा टनकपुर बैराज से नेपाल को बन रहे नहर निर्माण में स्थानीय वाहन स्वामियों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है साथ ही खनन नीति में छोटे खनन व्यवसायियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसलिए खनन व्यवसायियों व वाहन स्वामियों के उत्पीड़न के विरोध में टनकपुर नगर में कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार व सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।
विरोध कर रहे पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के अनुसार राज्य सरकार की खनन नीति से छोटे खनन व्यवसायियों का जहां उत्पीड़न हो रहा है।वही टनकपुर बैराज से नेपाल को करोड़ो की लागत से बन रही सड़क निर्माण में भी स्थानीय वाहन स्वामियों व खनन कारोबार से जुड़े लोगों को रोजगार नही दिया जा रहा है।इसलिए आज टनकपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।राज्य सरकार अगर यूंही छोटे खनन कारोबारियों व वाहन स्वामियों के उत्पीड़न करेगी तो कांग्रेस उनके समर्थन मे आगे भी उग्र आंदोलन को बाध्य हो जाएगी। प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी “पिंकी”गोपाल बिष्ट, अशोक मुरारी, भैरव दत्त जोशी, गजेंद्र पाल, दीपक पांडे, कमल पंत, सूरज बोरा, नीरज मिश्रा, बसंत राय, शहरोज हुसैन, सौरभ गिरी,कादिर अली ,संजय अग्रवाल, शाहवेज अंसारी, इंद्रदेव विश्वकर्मा, आसिफ खान, नवीन पांडे, मोहन सिंह स्वटी,आनंद यादव, आदिल,राहुल कुमार मस्सा, दीपक नाथ, विनोद ओली,मुवश्शिर अली,सिमरान अंसारी, मनीष अरोड़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।