देहरादून। कोतवाली में मंगलवार को हुई घटना के जल्द खुलासे को लेकर एसएसपी देहरादून ने समीक्षा की। घटना की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया। पुलिस की टीमों को घटना के जल्द खुलासे के लिए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से खंगालने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में हुई इस प्रकार की घटनाओ से सम्बन्धित आरोपियों से पूछताछ किये जाने के लिए तथा विगत तीन माह में जेल से छूटे व जमानत पर बाहर आये अपराधियों को तस्दीक करते हुए पूछताछ किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के अनुपालन में गठित टीमों द्वारा अब तक संदिग्ध के आने-जाने के सम्भावित रास्तों पर स्थित लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चैक की जा चुकी है तथा इस प्रकार की घटनाओं में पूर्व में सम्मिलित रहे लगभग 35 से 40 से अधिक अपराधियों से भी पूछताछ की जा चुकी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।