देहरादून। एसएसपी देहरादून ने महिला हैल्प लाइन देहरादून में आ रही परेशानियों एंव महिला हैल्प लाइन के विस्तारिकरण के लिए धनराशि जारी करते हुए नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन (सुश्री पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी) तथा प्रभारी महिला हैल्प लाइन देहरादून को निर्देशित किया कि महिला हैल्प लाइन में काउंसलिंग के लिए आने वाली महिलाओं के लिए तीन अलग-अलग काउन्सलिंग रूम बनाये जायें, जनपद में स्थापित ऐच्छिक ब्यूरो को हाइटैक बनाते हुए महिलाओं के लिये अनूकूल वातावरण बनाते हुए उन्हे पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, कुर्सी व मेज उपलब्ध कराये जायें। इसके अतिरिक्त महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिये किड्स रूम बनाये जाये। नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन को निर्देशित किया कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लिया जाये व त्वरित काउंसलिंग की जाये और यदि आवश्यकता हो तो अभियोग पंजीकृत किये जायें।
Related Articles
पंतनगर में जल्द शुरू होने जा रहा है ग्रीन फील्ड का काम, होगा विश्व का पांचवां सबसे बड़ा एयरपोर्ट
December 27, 2020
Organized Blood Donation Camp : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ओर महादेव ब्लड ग्रुप ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
March 31, 2022
Contract Workers Climbed On The Tank : नियमितीकरण की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े सविंदा कर्मचारी।
December 31, 2021